लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब दो महीने से भी कम का वक्त बचा है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एलान किया है कि सरकार बनने पर राज्य की जनता को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी.

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब बाइस में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा 300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ़ होगा नव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे. सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी.

सपा प्रमुख ने कहा कि ‘जनता द्वारा फ़ेल घोषित कर दिए गए अनुपयोगी जी को पास कराने के लिए जो दिल्ली की फ़ौज आ रही है वो तो पहले ही प. बंगाल में फ़ेल हो चुकी है. फ़ेल को पास कराने के लिए फ़ेल हो चुके लोगों को भेजने से क्या होगा. उप्र वाले 22 में इन्हें पास नहीं बल्कि इनका पत्ता साफ़ करेंगे, बदलाव करेंगे.’