लखनऊ. वन नेशन वन इलेक्शन पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई वाली कमेटी की रिपोर्ट को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. अब शीतकालीन सत्र में विधेयक लाया जाएगा. अब इसको लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव हमलावर हैं. अखिलेश ने एक पोस्ट के जरिए सवाल उठाया है कि कहीं ये योजना चुनावों का निजीकरण करके परिणाम बदलने की तो नहीं है?

इसे भी पढ़ें- मौत के मुंह में समाई 3 जिंदगीः अनियंत्रित होकर खाईं में जा गिरा मैक्स वाहन, मौके पर 3 की गई जान, 1 इस हाल में मिला…

बता दें कि अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, लगे हाथ महाराष्ट्र, झारखंड व यूपी के उपचुनाव भी घोषित करवा देते. अगर ‘वन नेशन, वन नेशन’ सिद्धांत के रूप में है तो कृपया स्पष्ट किया जाए कि प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक के सभी ग्राम, टाउन, नगर निकायों के चुनाव भी साथ ही होंगे या फिर त्योहारों और मौसम के बहाने सरकार की हार-जीत की व्यवस्था बनाने के लिए अपनी सुविधानुसार? ⁠भाजपा जब बीच में किसी राज्य की चयनित सरकार गिरवाएगी तो क्या पूरे देश के चुनाव फिर से होंगे? ⁠किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने पर क्या जनता की चुनी सरकार को वापस आने के लिए अगले आम चुनावों तक का इंतज़ार करना पड़ेगा या फिर पूरे देश में फिर से चुनाव होगा?

इसे भी पढ़ें- ये पुलिस वाला नहीं चोर है… खाकी की काली करतूत, घायल बीजेपी नेता को अस्पताल ले जाते वक्त सिपाही ने लूटे मोबाइल-गहने, ऐसे खुली पोल…

आगे अखिलेश ने लिखा, इसको लागू करने के लिए जो सांविधानिक संशोधन करने होंगे उनकी कोई समय सीमा निर्धारित की गयी है या ये भी महिला आरक्षण की तरह भविष्य के ठंडे बस्ते में डालने के लिए उछाला गया एक जुमला भर है? कहीं ये योजना चुनावों का निजीकरण करके परिणाम बदलने की तो नहीं है? ऐसी आशंका इसलिए जन्म ले रही है क्योंकि कल को सरकार ये कहेगी कि इतने बड़े स्तर पर चुनाव कराने के लिए उसके पास मानवीय व अन्य ज़रूरी संसाधन ही नहीं हैं, इसीलिए हम चुनाव कराने का काम भी (अपने लोगों को) ठेके पर दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- मर गई मानवताः असामाजिक तत्वों ने सो रही साध्वी को जिंदा जलाया, फिर इस हाल में इलाके के लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि जनता का सुझाव है कि भाजपा सबसे पहले अपनी पार्टी के अंदर ज़िले-नगर, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के चुनावों को एक साथ करके दिखाए फिर पूरे देश की बात करे. चलते-चलते जनता यह भी पूछ रही है कि आपके अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अब तक क्यों नहीं हो पा रहा है, जबकि सुना तो ये है कि वहाँ तो ‘वन पर्सन, वन ओपिनियन’ ही चलती है. कहीं कमज़ोर हो चुकी भाजपा में अब ‘टू पर्सन्स, टू ओपिनियन्स’ का झगड़ा तो नहीं है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक