लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपाई वो घोटालेबाज़ लोग हैं जो संविधान द्वारा दिया गया आरक्षण भी सरेआम मार देते हैं। भाजपा जाए तो संविधान-आरक्षण बच पाए। वर्चस्ववादी भाजपाइयों के मन में भेदभाव का जो विष भरा है वो कभी पीडीए के ख़िलाफ़ हिंसा, शोषण, अत्याचार, छुआछूत, के रूप में बाहर आता है।

भाजपा पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई वो पीडीए विरोधी बेशर्म लोग हैं जो जानबूझकर आरक्षण की हक़मारी करते हैं और सोचते हैं कि पकड़ गये तो दे देंगे। इससे साफ़ होता है कि ओबीसी हो, दलित, अल्पसंख्यक या महिला ये सब भाजपाइयों की निगाह में दोयम दर्जे के लोग हैं। वर्चस्ववादी भाजपाइयों के मन में भेदभाव का जो विष भरा है वो कभी पीडीए के ख़िलाफ़ हिंसा, शोषण, अत्याचार, छुआछूत, के रूप में बाहर आता है तो कभी आरक्षण मारने या गंगा जल से धुलवाने के कुत्सित रूप में।

READ MORE: रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक! कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौके पर मौत

अखिलेश ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि भाजपाई वो घोटालेबाज़ लोग हैं जो संविधान द्वारा दिया गया आरक्षण भी सरेआम मार देते हैं। भाजपाई वो पीडीए विरोधी बेशर्म लोग हैं जो जानबूझकर आरक्षण की हक़मारी करते हैं और सोचते हैं कि पकड़ गये तो दे देंगे। इससे साफ़ होता है कि ओबीसी हो, दलित, अल्पसंख्यक या महिला ये सब भाजपाइयों की निगाह में दोयम दर्जे के लोग हैं। भाजपा जाए तो संविधान-आरक्षण बच पाए!