लखनऊ। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष कभी ड्रामा नहीं करता। विपक्ष ड्रामा करने वालों को रोकता है कि आपने घोषणा पत्र में जो बाते कहीं हैं, उनको पूरा करिए।चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बनती है कि वो सभी का वोट बनाए और यह काम हम कर रहे हैं हैं ताकि हमारे वोट ना कटे।
उन बूथों पर सबसे ज्यादा वोट काटे जाएं
अखिलेश यादव ने कहा कि हम अपनी वोट बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं…उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में जो दिखाई दे रहा है, वो यह है कि भाजपा की रणनीति है कि जिन बूथों पर विपक्ष जीता है, उन बूथों पर सबसे ज्यादा वोट काटे जाएं। लोकतंत्र मजबूत हो, लोकतंत्र संविधान के तहत मजबूत हो और PDA समाज को मजबूती मिले। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा देश की आजादी के बाद हमें एक वोट डालने का अधिकार मिला।
READ MORE: लोकसभा चुनाव 2029 पर बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, कहा- मैं कहां से लड़ूंगा, यह जनता तय करेगी
वो सच्चाई में बदलती दिखाई दे रही है
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी हारी है और खासकर उत्तर प्रदेश से हारी है, तब से भारतीय जनता पार्टी के अन्दर बेचैनी है। ये लोकतंत्र बचाने के लिए जो उनका आह्वान हो रहा है, लोकतंत्र तब मजबूत होगा। जब हमारा वोट डालने का अधिकार निष्पक्ष और हमारे वोट डालने के अधिकार को न छीना जाए। SIR को लेकर चिंता जो थी, वो सच्चाई में बदलती दिखाई दे रही है। एक मतदाता का वोट कट जाएगा, तो उसका ड्रीम कैसे पूरा होगा?
READ MORE: हादसा या फिर हत्या? शादी से लौट रहे 2 भाइयों की मौत, हाइवे पर मिली लाश, परिजन ने किया चौंका देने वाली बात
एक मतदाता का ड्रीम यह है कि उसके अधिकार के तहत उसका वोट पड़ेगा और जब वो अपना अधिकार वोट डालने का पूरा करेगा, तो वो अपने सपनों को पूरा करता है। अगर किसी से नाराज है, तो खिलाफ डालता है। अगर पक्ष में है, तो उसके पक्ष में डालता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

