विक्रम मिश्र, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सियासी रस्साकशी और जुबानी जंग सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जारी है. इसी कड़ी में प्रदेश में चल रहे शिक्षक भर्ती के तहत 69000 अध्यापकों और NHM के अंतर्गत कार्य कर रहे कर्मचारी सड़कों पर आंदोलित हैं. अभी बीते रविवार को दलित और पिछड़े वर्ग के शिक्षक सूबे के उप मुख्यमंत्री से मुलाकात किए थे. जिन पर उन्होंने कोर्ट के फैसले आने तक प्रतीक्षा करने को कहा था. उससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी की नौकरी नहीं जाने का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव से पहले कांग्रेस देगी सपा को ऑफर! क्या अखिलेश यादव करेंगे स्वीकार ? जानिए क्या है राहुल गांधी का प्लान ?

इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सड़कों पर आंदोलित युवाओं से अपील किया है. अखिलेश यादव ने NHM और शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए आंदोलित युवाओं से सरकार हटाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी बात को मानने को तैयार नहीं है. एक संत कुर्सी से चिपके हुए हैं, उनको कुर्सी छोड़कर दूसरों के लिए रास्ता साफ करना चाहिए. ऐसे में इस सरकार से क्या उम्मीद करेंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘यूपी वाले भैया के साथ भी यही चीज है’, डिप्टी CM बोले- राहुल गांधी अगर ब्याह कर लें तो उनका बेटा-बेटी ही पार्टी का नेतृत्व करेगा