लखीमपुर खीरी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे. अखिलेश ने पलिया के मृतक किसान लवप्रीत के घर जाकर शोक संवेदना प्रकट किया. अखिलेश के काफिले के साथ जा रहे स्थानीय नेताओं को पुलिस ने एलआरपी चौराहे पर ही रोक लिया. इसको लेकर स्थानीय नेताओं की पुलिस से जमकर नोंकझोंक भी हुई.
अखिलेश का इस दौरान पड़रिया तुला भी जाने का कार्यक्रम है. जहां से कोरोना का शिकार हुए पार्टी कार्यकर्ता के परिजनों से भी मिलेंगे. पलिया के बाद सपा अध्यक्ष पत्रकार रमन कश्यप के निघासन स्थित घर पर पहुंचेंगे और परिवारवालों से मुलाकात करेंगे. आखिर में वे खीरी बवाल में जान गंवाने वाले धौरहरा के किसान नक्षत्र सिंह के घर जाएंगे और शोक संवेदना प्रकट करेंगे.
‘लखीमपुर हत्याकांड’ में नये वीडियो साक्ष्यों के बावजूद भी भाजपा सरकार को कुछ नज़र नहीं आ रहा है। भाजपा को सत्ता के दंभ का मोतियाबिंद हो गया है। भाजपा सरकार में दिल्ली से लेकर लखनऊ तक की ये निष्क्रियता स्वयं में आपराधिक है।
बेहद शर्मनाक!
घोर निंदनीय!!#भाजपा_ख़त्म
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 7, 2021
सपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘लखीमपुर हत्याकांड’ में नए वीडियो साक्ष्यों के बावजूद भी भाजपा सरकार को कुछ नज़र नहीं आ रहा है. भाजपा को सत्ता के दंभ का मोतियाबिंद हो गया है. भाजपा सरकार में दिल्ली से लेकर लखनऊ तक की ये निष्क्रियता स्वयं में आपराधिक है. बेहद शर्मनाक! घोर निंदनीय!!’