बांदा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने तीन दिवसीय बुंदेलखंड दौरे पर हैं. जहां वह सबसे पहले बांदा पहुंचे. यहां उन्होंने विजय रथ यात्रा की शुरुआत की और जनसभा को संबोधित किया. वहीं अखिलेश ने बांदा प्रवास के दौरान बहुचर्चित हत्याकांड अमन त्रिपाठी के परिजनों से भी मुलाकात की.
अखिलेश यादव ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ हैं. सरकार को मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे अमन के माता-पिता से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बांदा के पार्टी पदाधिकारियों को परिवार की हर संभव मदद करने का आदेश दिया. वहीं उन्होंने सरकार से भी मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की.
सपा प्रमुख ने इससे पहले बांदा के जीआईसी ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा की. यहीं से उन्होंने बुंदेलखंड में विजय रथ यात्रा की भी शुरुआत की. जनसभा में अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने बुंदेलखंड की 19 सीटें जीतने के बाद भी कोई विकास नहीं किया.