लखनऊ. सपा अध्यक्ष और उत्तर पदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को सड़क मार्ग से लखीमपुर खीरी पहुंचे. अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर कहा कि वहां जाने की अनुमति पहले भी दी जा सकती थी. लेकिन भारी दबाव के बाद अनुमति मिली. उन्होंने कहा कि इस सरकार में न्याय मिलना मुश्किल है. आरोपी आज भी फरार हैं. क्योंकि जिन पर आरोप है वो गृह राज्यमंत्री हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव लखीमपुर पहुंच चुके हैं. यहां से वह पलिया के लिए रवाना हुए जहां पीड़ित परिवारों से मुलाकात होगी. वहीं सपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं को पुलिस ने वहीं रोक दिया गया. अखिलेश यादव ने कहा कि मंत्री के इशारे पर पुलिस काम कर रही है. पुलिस हिरासत में यूपी में सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं. यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. सिटिंग जज की निगरानी में जांच हो. यूपी में एक आईपीएस फरार है. सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं है. गृह राज्यमंत्री के रहते न्याय नहीं मिलेगा. भाजपा अपनी मनमर्जी से काम कर रही है. सुप्रीम कोर्ट से इन परिवार को न्याय मिलेगा.
बता दें कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा और बवाल के बाद सियासी नेताओं का आंदोलन भी अपने-अपने तरीके से जारी है. सभी दलों के नेताओं में वहां पहुंचने की होड़ लगी हुई है. कई दिन तक पुलिस हिरासत में रहने और घटनास्थल पर नहीं जाने देने के बाद बुधवार को यूपी सरकार ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और उनके भाई राहुल गांधी को वहां जाने की अनुमति दी तो अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी वहां पहुंच गए.