लखनऊ। यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। जबकि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई है। इसे लेकर अब विरोध दलों ने घेरना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में निशाना साधा हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘जिसने जंग टाली है, समझो उसने जंग हारी है।’

ये भी पढ़ें: बाबा गोरखनाथ की वजह से योगी के प्रभार वाली सीट पर नहीं हो रहा चुनाव! सपा ले रही विधिक राय, कांग्रेस बोली- एक साथ उपचुनाव कराने से डर गए

क्यों नहीं होगा उपचुनाव

केंद्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट और पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान नहीं किया है। इन दोनों सीटों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अदालत में मामला होने के चलते इन जगहों पर उपचुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद के फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली हुई है।

ये भी पढ़ें: ELECTION BREAKING: कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों का किया ऐलान, वायनाड से प्रियंका गांधी लड़ेंगी चुनाव

इन राज्यों में होंगे विधानसभा उपचुनाव

देश में जिन 48 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की घोषणा की है उनमें उत्तर प्रदेश की नौ, राजस्थान की सात, पश्चिम बंगाल की छह, असम की पांच, बिहार की चार, पंजाब की चार, कर्नाटक की तीन, केरल की दो, मध्य प्रदेश की दो, सिक्किम की दो और छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड और मेघालय की एक-एक सीट शामिल हैं।