लखनऊ. केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह के ABCD वाले बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जनता की नजर में ABCD मतलब अब भाजपा छोड़ दी होता है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ‘हाथरस, लखीमपुर, गोरखपुर, आगरा कांड जैसे अन्य कांडों की वजह से अब तो भाजपा के समर्थक भी भाजपा के खिलाफ खड़े होकर कह रहे हैं ABCD… मतलब : A = अब B = भाजपा C = छोड़ D = दी.’

वहीं एक और ट्वीट पर सपा प्रमुख ने लिखा है कि ‘चौका लगाने की बात करनेवालों की गेंद उप्र वाले स्टेडियम से बाहर करने को तैयार बैठे हैं. उनको खेलने के लिए 11 लोग भी नहीं मिलेंगे और बाहर के नॉन-प्लेयिंग खिलाड़ियों से मैच नहीं खेले जाते हैं. जनता कह रही है, वो बस इतना बता दें कि मैच ‘हाथरस’ में खेलना चाहते हैं या ‘लखीमपुर’ में?’

बता दें कि 28 दिसंबर को हरदोई में अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए ABCD का जिक्र कर एसपी को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था, ”समाजवादी पार्टी की A, B, C, D ही उल्टी है. इनके A का मतलब है- अपराध और आतंक. B का मतलब है- भाई-भतीजावाद. C का मतलब है- करप्शन. D का मतलब है- दंगा.”