लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. हालांकि खुद अखिलेश यादव की कोविड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. लेकिन एहतियातन उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. आज इगलास में सपा और राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त रैली है. अखिलेश इस रैली में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन उन्होंने रैली का वीडियो ट्वीट कर भाजपा पर जुबानी हमला बोला है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ‘इगलास में सपा-रालोद की संयुक्त रैली में जुटा आम जनता और किसानों का जन सैलाब उत्तर प्रदेश में बदलाव का स्पष्ट संदेश दे रहा है. पश्चिम है पुकारता, नहीं चाहिए भाजपा. यूपी में इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा.’

सपा प्रमुख ने एक और ट्वीट में लिखा कि ‘सपा के समय लखनऊ, कानपुर और बनारस में अमूल के प्लांट लगाने का जो फ़ैसला हुआ था उसे अमल में लाने में भाजपा सरकार ने पूरा कार्यकाल बिता दिया. कैंचीजीवी भाजपा इस सच को छिपाएगी, लेकिन कोई अमूल कंपनी से पूछे तो वो ‘दूध जैसा ये सफ़ेद सच’ बताएगी. यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा. भाजपा खत्म.’