लखनऊ. लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी कृषि कानूनों की वापसी का विधेयक पारित हो गया है. विपक्ष के हंगामे के बीच इस बिल को मंजूरी मिली है. अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही कानूनों की वापसी की औपचारिकता पूरी हो जाएगी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 700 किसानों की मौत हुई उनके परिवारों की मदद कौन करेगा?
अखिलेश यादव बोले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये कहा कि किसानों की आय दोगुनी होगी. सरकार को ये बताना चाहिए कि जिस समय किसानों ने ये आंदोलन छेड़ा था तब भाजपा का क्या रुख था और आज जब भाजपा ने कानून वापस ले लिया है तो ये किसानों के हक में कैसे हो गया? 700 किसानों की मौत हुई उनके परिवारों की मदद कौन करेगा? समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी तो 25 लाख रुपए से उन परिवारों का सम्मान किया जाएगा. उ.प्र. की जनता को योगी सरकार नहीं योग्य सरकार चाहिए. अगली बार जनता योग्य सरकार चुनेगी.
वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी मुख्य मांग एमएसपी कानून है. उस पर सरकार कोई कार्यवाई या बातचीत करती नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि इस पर और कुछ अन्य मुद्दों पर सरकार आगे बढ़े तो फिर हम आंदोलन की वापसी पर विचार कर सकते हैं.