लखनऊ। अखिलेश यादव ने मोहम्मद आजम खां के रामपुर स्थित आवास पर मिलकर उनका हाल-चाल जाना। उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इससे पहले अखिलेश यादव के रामपुर स्थित मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में हेलीकॉप्टर से पहुंचने पर मोहम्मद आजम खान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जौहर विश्वविद्यालय से दोनों नेता आवास पर पहुंचे।

आजम खां समाजवादी पार्टी के दरख्त

आजम खां से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मोहम्मद आजम खां समाजवादी पार्टी के दरख्त हैं। हमारा साथ हमेशा रहा है, हमेशा रहेगा। हम मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही। उन्होंने कहा कि पुराने नेताओं और नेताजी के साथ के लोगों की बात ही अलग है।

READ MORE: ‘मेरी बेटी तड़प रही है…’, CM योगी दिलाएंगे पवन सिंह की पत्नी ज्योति को इंसाफ? एक्टर के ससुर ने कह दी बड़ी बात

भाजपा सरकार अत्याचार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रही

अखिलेश यादव ने कहा कि जनता भाजपा को हटाने जा रही है। 2027 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। पीडीए की आवाज बुलन्द होगी। भाजपा सरकार ने मोहम्मद आजम खां साहब पर झूठे मुकदमे लगाए हैं। मोहम्मद आजम खां साहब और उनके पूरे परिवार को झूठे मुकदमे लगाकर परेशान किया गया। भाजपा सरकार ने परिवार को बहुत तकलीफ और परेशानी पहुंचाई। ऐसा लगता है भाजपा सरकार अन्याय, अत्याचार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रही है।

READ MORE: ‘आजम खां को अखिलेश पार्टी से करना चाहते थे किनारे…’, मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, कहा- डर के कारण आज अखिलेश ने आजम खान से मुलाकात की

तमाम लोगों पर लगे झूठे मुकदमे वापस लिए जायेंगे

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जो लोग मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वह सब कुछ बर्बाद कर रहे हैं। मोहम्मद आजम खां साहब ने जौहर विश्वविद्यालय में बहुत अच्छा काम किया है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मोहम्मद आजम खां साहब पर लगे सभी झूठे मुकदमे खत्म किये जाएंगे। साथ ही अन्य तमाम लोगों पर लगे झूठे मुकदमे वापस लिए जायेंगे।

READ MORE: प्यार, शक और हत्या: पहले प्रेमिका के साथ जमकर पी शराब, फिर उतार दिया मौत के घाट, इस बात से था नाराज

भाजपा सरकार में पीडीए समाज के लोगों को अपमानित किया जा रहा है। क्या कोई सुप्रीमकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की कल्पना कर सकता है, लेकिन भाजपा सरकार में यह भी हुआ। सुप्रीमकोर्ट में जो हुआ उससे यह बात साबित हो रही है कि पीडीए के लोग चाहे जहां और चाहे जिस पद पर हों, उन्हें जीवन में कभी न कभी अपमानित होना पड़ा है। पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और आदिवासी समाज के लोगों को भाजपा सरकार में अपमानित होना पड़ रहा है।