लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कथित तौर पर सपा सांसदों के साथ संसद भवन के पास स्थित मस्जिद में बैठक की. जिसे लेकर भाजपा ने हमला बोला. भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा ने कहा, अखिलेश ने मस्जिद को सपा का दफ्तर बना दिया. भाजपा के बयान पर अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया.

इसे भी पढ़ें- मैं तुम्हारे साथ…भाभी को झांसे में लेकर देवर ने कई बार बनाए शारीरिक संबंध, जानिए हवस और धोखे की पूरी कहानी

बता दें कि मस्जिद के अंदर कथित बैठक को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, आस्था जोड़ती है और जो आस्था जोड़ने का काम करती है, हम उसके साथ हैं. भाजपा को यही तकलीफ है कि कोई जुड़े नहीं. भाजपा लोगों में दूरियां देखना चाहती है. भाजपा चाहती है कि लोग एकजुट न होकर बंटे रहें. हमारी सभी धर्मों में आस्था है. भाजपा को तकलीफ है तो हम क्या करें. भाजपा को आप सब जानते हैं, भाजपा का हथियार ही धर्म है.

इसे भी पढ़ें- ‘अच्छे दिन’ आ गए! कई बार दिव्यांग पति-पत्नी ने सिस्टम से लगाई गुहार, सोते रहे जिम्मेदार, नहीं जागे तो घुटने के बल पहुंचे DM ऑफिस, VIDEO देख आ जाएगी शर्म

दरअसल, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीते दिन संसद भवन के पास वाली मस्जिद में सपा सांसदों के साथ बैठे थे. जिसकी फोटो सामने आने के बाद भाजपा ने मुद्दा को भुनाने की कोशिश करते हुए सियासी हमला किया. साथ ही मस्जिद को समाजवादी पार्टी कार्यालय बनाने का आरोप लगाया. जिसे लेकर सिसासी बखेड़ा खड़ा होता नजर आ रहा है.