लखनऊ. सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सांसद रामजी लाल सुमन के मामले में करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने करणी सेना के हमले को लेकर कहा कि अगर सांसद रामजी लाल को कुछ हुआ तो उसका जिम्मेदार सीएम योगी होंगे. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि जिस तरह हिटलर के जमाने में टूपर्स होते थे उसी तरह इन लोगों ने हिडेन अंडर ग्राउंड फौज तैयार की है.

इसे भी पढ़ें- हवस की खौफनाक दास्तांः हर रोज पति जानवरों की तरह बनाता था अप्राकृतिक संबंध, VIDEO बनाकर…

करणी सेना ने बोला था हमला

बीते दिन सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना ने हमला बोला था. 1000 से ज्यादा करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पर पहुंच गए थे. जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था. कार्यकर्ताओं ने पथराव भी किया था. करणी सेना ने तोड़फोड़ भी की थी. जिसके बाद सांसद के घर के अंदर घुसने का भी प्रयास किया. कार्यकर्ता इतने उग्र थे कि उन्होंने पुलिस पर भी पथराव कर दिया था. वहीं गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी.

इसे भी पढ़ें- बोलने से पहले एक बार सोच लेते! राहुल गांधी और उनके परिवार के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने की अभद्र टिप्पणियां, अब…

क्या कहा था सपा सांसद ने?

राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा था कि भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है, बाबर को कौन लाया, बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था. रामजीलाल सुमन ने कहा था कि मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो, यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए. बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं.