लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार में न मंत्रियों की सुनवाई है, न जनता की. हड़बड़ी में डबल इंजन वाले जहां लोकतंत्र व्यवस्थाओं को धता बताते हुए मुख्यमंत्री को ही बनाए रखने का राग अलाप रहे हैं, वहीं पार्टी के अंदर उनके विरोध में स्वर उभरने लगे हैं. दो जिम्मेदार मंत्रियों ने कह दिया कि चुनाव बाद केंद्र तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा? प्रदेश की राजनीति में यह हास्यास्पद स्थिति है.

सपा प्रमुख ने कहा कि लोगों का विश्वास खो चुकी भाजपा अब चलते-चलाते घोटालों की कमाई में लग गई है. उत्तर प्रदेश की बदहाली की इबारत लिख दी गई है. जनता त्रस्त है. कानून-व्यवस्था ध्वस्त है. भविष्य की खुशहाली का झूठा दिखाने वाला भाजपा नेतृत्व भी अब समझने लगा है कि अगले विधानसभा चुनाव में उसका सत्ता से बाहर होना तय है और समाजवादी सरकार बनने वाली है. भाजपा राज में बच्चों के खाने पर डाका डाला गया है.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर दिया बयान, कहा- चाचा से होगा गठबंधन

अखिलेश यादव ने कहा कि बरेली के 49 परिषदीय विद्यालयों में सरकारी खाते से निकला भोजन छात्रों को मिला ही नहीं. भाजपा सरकार में विकास के मुकाबले विकास के काम तो शून्य के बराबर भाजपा राज में घोटालों के चलते ही विदेशों में जमा कालाधन बढ़ गया और देश की जीडीपी घाटे में चली गई है.

Read more – India reports 53,256 Corona cases ; Delta Plus a “Variant of Concern”