लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा हैं। बेरोजगारी को लेकर एक बार फिर उन्होंने जमकर हमला बोला हैं। अखिलेश ने कहा कि आलम यह है कि पढ़ा लिखा होने के बाद भी युवा डिलीवरी बॉय बनकर रह गए। इसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार रोजगार मानती है, जबकि ये रोजगार नहीं मजबूरी है।
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने बेरोजगारी को लेकर एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला बोला हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा- बेरोज़गारी का आलम ये है कि ग्रेजुएट होकर भी युवा डिलेवरी बॉय बनकर रह गये हैं।
ये भी पढ़ें: मंदिर के सेवादार ने ऑर्डर किया कुछ और डिलीवरी हुई कुछ और, जमकर किया हंगामा, थाने तक पहुंची बात
अखिलेश ने आगे लिखा कि भाजपा सरकार इसे रोज़गार मानती है जबकि ये रोज़गार नहीं मजबूरी है। क्वालिफ़ाइड युवक-युवतियों का सेल्स पर्संस बनकर काम करना देश के मानव संसाधन की हानि है। बीजेपी की अर्थव्यवस्था .1% को अमीर बनाने व 99.9% को ग़रीब बनाये रखने की है। आर्थिक भेदभाव की ये भाजपाई नीति भाजपा के ख़िलाफ़ आक्रोश का एक बहुत बड़ा कारण बन गयी है।
ये भी पढ़ें: जिनको घंटे और शंख से परेशानी होती है, वो अपने कान बंद कर लें, अपने घर में रहें- सीएम योगी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक