लखनऊ. समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को शायराना अंदाज में ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘कभी खुले आसमान पर वो लिख देते थे ‘संदेशे’, अब किसी और के पते पर बंद लिफाफे आते हैं.’

अखिलेश यादव ने सरकार के विकास मॉडल की पोल खोलने का दावा करते हुए कहा कि किसानों की एकता बीजेपी के दंभ को चकनाचूर कर देगी. सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा शासनकाल में प्रदेश में सबसे ज्यादा हालत किसान की ही खराब हुई है. आर्थिक रूप से किसानों पर बहुत चोट हुई है.

इसे भी पढ़ें – ‘योगी राज’ में मोदी और शाह का प्रभाव हुआ कम, भाजपा ने ट्वीटर हैंडल से हटाई दोनों की फोटो

उन्होंने कहा कि करीब एक वर्ष पूर्व काले कृषि कानूनों से भाजपा ने जो काली बुनियाद रखी उससे पूरी कृषि अर्थव्यवस्था ही चौपट हो गई, इसके विरोध में किसानों का बड़ा आंदोलन जारी है, अब भी किसान का आक्रोश कम नहीं हुआ है.

Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported