अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर सीट में होने वाले उपचुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। भाजपा और समाजवादी पार्टी अपने-अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सीएम योगी खुद इस सीट पर नजर बनाए हुए है। वहीं सपा प्रमुख लगातार मिल्कीपुर के लिए रणनीति बना रहे है ताकि अपने विपक्षियों को कड़ी टक्कर दे सके। इसी बीच खबर आ रही है कि अखिलेश यादव यहां जनसभा को संबोधित करेंगे।

3 फरवरी को अखिलेश की जनसभा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव 3 फरवरी को मिल्कीपुर में जनसभा करेंगे। अखिलेश को इनायतनगर के पांच नंबर चौराहा पर जनसभा की अनुमति नहीं मिली। जिसके चलते अब वे भिटारी कल्याणपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। बता दें कि डिंपल यादव के रोड शो को लेकर रायबरेली हाईवे जाम हो गया था। वहीं सीएम योगी भी 3 फरवरी को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में भव्य रोड शो कर सकते है। जिसमें भारी भीड़ उमड़ सकती है।

READ MORE : गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम : सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनी फरियाद, तत्काल समाधान के लिए दिए निर्देश

5 फरवरी को होगा मतदान

बता दें कि 5 फरवरी को मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होने वाला है।जिसको जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी साम, दाम, डंड, भेद सब लगा रही है। दोनों ही पार्टियों के लिए मिल्कीपुर काफी अहम सीट मानी जा रही है। जहां एक ओर सपा इस सीट को फिर से जीतकर अपने झोली में डालना चाहती है। वहीं भाजपा लोकसभा चुनाव में अयोध्या में मिली हार का बदला लेने के लिए इस सीट पर जीत दर्ज करना चाह रही है। यही वजह है कि भाजपा ने इस सीट पर अपना पूरा दमखम लगा दिया है।

READ MORE : UP Weather : यूपी में कोहरे का कहर जारी, अयोध्या से फुरसतगंज तक जोरदार ठंड, इन जिलों में बारिश के आसार

मिल्कीपुर में त्रिकोणीय मुकाबला

2022 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर अवधेश प्रसाद ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई। ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है. वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।