लखनऊ. यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी जोर-शोर से जुटी हुई है. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश भर में रथ यात्रा निकालकर अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. खबरों के मुताबिक, अखिलेश ने साफ कहा कि वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
इसके अलावा अखिलेश ने रालोद के साथ गठबंधन को लेकर भी टिप्पणी की है. सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि रालोद के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे पर विचार विमर्श किया जाना है, जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव अपना पूरा फोकस विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर रखना चाहते हैं. शायद यही वजह है कि अखिलेश ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें – UP ELECTIONS : कांग्रेस की राह पर चल रही है भाजपा, दोनों में कोई फर्क नहीं – अखिलेश यादव
बता दें कि उधर, अखिलेश यादव यूपी की योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. हरदोई में रविवार को एक रैली में अखिलेश ने कहा था कि मुख्यमंत्री के दो ही काम हैं. एक सपा के कामों के नाम बदलना और दूसरा शौचालय बनवाना. अखिलेश ने कहा कि यूपी सरकार सपा सरकार के कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास कर रही है.