लखनऊ. संभल हिंसा में ‘पाकिस्तानी’ कनेक्शन सामने आने से मामले ने नया मोड ले लिया है. वहीं अब पाक कनेक्शन को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उसका कहना है कि संभल की घटना जानबूझ कर करवाया गया है. पुलिस के पास बहुत सारे हथियार हैं, जो विदेश के हैं. यूपी पुलिस को बीजेपी ने खराब कर दिया है, यूपी में डीजीपी को लेकर लड़ाई चल रही है, यूपी में कार्यकारी डीजीपी हैं.
अखिलेश यादव ने आगे कहा, भाजपा जानबूझकर इसी तरह का माहौल बनाना चाहती है. जो तरक्की, खुशहाली, विकास के फैसले होना चाहिए, वो यह नहीं करना चाहते हैं. प्रदेश की भाजपा की सरकार में पुलिस केवल फंसाने का काम कर रही है, न्याय नहीं दिला रही है. बता दें कि यूपी पुलिस ने मौके से पाकिस्तान निर्मित कारतूस बरामद करने का दावा किया है.
जानें SP ने क्या कहा?
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर की घटना के बाद SIT गठित की गई थी, जिनके अनुरोध पर ‘फोरेंसिक टीम’, ‘एचएचएमडी मेटल डिटेक्टर’ और नगर पालिका की टीम ने घटनास्थल पर जांच की. इस जांच में जो चौंकाने वाली बात सामने आई है, उसमें छह खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं और ये कारतूस ‘PAKISTAN ORDINES FACTORY’ के बने हुए हुए हैं. इसमें एक कारतूस पर ‘मेड इन यूएसए ’ भी लिखा हुआ है. यह बहुत ही गंभीर मामला है और इसकी जांच उतनी ही गंभीरता से की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- ‘… के साथ मिलकर सरकार ने कराया दंगा’, संभल हिंसा पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, सपा सुप्रीमो ने BJP को लेकर कह दी ये बात…
ये है पूरा मामला
बता दें कि संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए, इसके सर्वे के आदेश दिया था. उसी सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर की टीम पहुंची थी. टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एडवोकेट विष्णु शंकर जैन, डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पहुंचे थे.
सर्वे के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई थी. इसी बीच मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान पुलिस और प्रदर्शन करने वालों के बीच टकराव हुआ था. इस दौरान आंसू गैस के गोले, पथराव और गोलबारी की गई थी, जिसमें अब तक 4 युवकों की मौत की हो गई थी. वहीं SP समेत करीब 2 दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें