मेरठ. पूर्व सीएम अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है. मोदी इक्वेस्टेरियम एकेडमी में चल रही राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में अदिति ने भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया. अदिति यादव ने मात्र 45 सेकेंड में क्वॉलीफायर राउंड पूरा कर लिया. हालांकि, उनको कोई पहले पहचान नहीं पाया. जब उनका नाम अनाउंस किया तो सभी को जानकारी हुई.

इसे भी पढ़ें- ‘ऐसे में नर्क में कोई बचेगा ही नहीं, स्वर्ग हाउसफुल हो जाएगा,’ महाकुंभ को लेकर सांसद अफजाल अंसारी का विवादित बयान

बता दें कि मोदी इक्वेस्टेरियम एकेडमी में राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता चल रही है. जिसमें अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव ने भाग लिया और हिप्पल नाम के घोड़े पर घुड़सवारी कर यंग हॉर्स चैंपियनशिप इवेंट में भाग लिया. अदिति का ये दूसरा मुकाबला था.

इसे भी पढ़ें- ‘संबंध नहीं बनाओगी तो…,’ महिला का नहाते हुए युवक ने बनाया VIDEO, कई बार बुझाई जिस्म की गर्मी, पति ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ा, फिर…

अदिति यादव आज हुई प्रतियोगिता में 41वें नंबर की राइडर थीं. 15 फरवरी को अदिति यादव आखिरी राउंड में भाग लेंगी. इवेंट के बाद 15 फरवरी को ही राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियन की भी घोषणा की जाएगी.