लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान विभिन्न पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सपा का दामन थामा.
कांग्रेस, बीएसपी समेत कई पार्टियों के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. यूपी के पूर्व मंत्री राकेश त्यागी ने भी सपा की सदस्यता ली है. अरशद खान, अश्वनी शर्मा, अनीस अहमद इंजीनियर, बच्चू सिंह निषाद और अयाज़ शेरवानी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली.
प्रेसवार्ता में बोले अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सपा में शामिल होने वाले सभी लोगों का हम पार्टी में स्वागत करते है. 2022 यूपी का चुनाव देश का चुनाव होगा. जैसा बंगाल में देखने को मिल रहा है, बीजेपी किसी भी स्तर पर जा कर चुनाव लड़ रही है. पिछले 4-5 दिनों से लोग बहुत परेशानियों मे हैं.
इसे भी पढ़ें – वैक्सीन की दो डोज के बाद भी कोरोना, सरकार इसका जवाब दे – अखिलेश यादव
गरीब सबसे ज़्यादा संकट में
अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे बुरे और काले दिन हमने आपने कभी नही देखा होगा. जो गरीब है वो सबसे ज़्यादा संकट में है. जिसे इंतजाम करना चाहिए वो स्टार प्रचारक बन कर दूसरे प्रदेशों में निकल पड़े हैं. अस्पतालों की दुर्दशा जो कि है सरकार ने कोई तैयारी नही की है. कोई सोच सकता है वैक्सीन की जगह कुत्ते वाली दवाई लग जाए इससे ज़्यादा शर्मनाक कुछ भी नहीं है. क्या सरकार बताएगी कि शामली में कौन सा इंजेक्शन लगना था, उसे कुत्ते का टीका लगा दिया गया.
इसे भी पढ़ें – Corona Update: Active Count Breaches 10 Lakh Mark; Weekend Lockdown in Maharashtra Announced
क्या थाली बजाने से कोरोना चला गया
यादव ने कहा कि आपको याद होगा की इन्होंने वो भी उत्सव मनाया था, जिसमें थाली बजाई थी. क्या कोरोना चला गया. ये उत्सव और प्रचार की सरकार है. यूपी में भाजपा का सफाया होगा. इन्वेस्टमेंट मीट में इतना खर्चा हुआ मगर क्या कोई इन्वेस्टमेंट आया. किसी सरकार ने इतना अपमान और उत्पीड़न नहीं किया जितना भाजपा सरकार कर रही है.
इसे भी पढ़ें –
बाबा साहेब वाहिनी का गठन करेगी सपा
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर वाहिनी का गठन किया जाएगा. जिला, प्रदेश व देश स्तर पर वाहिनी का गठन होगा.
उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों को सक्रिय कर असमानता-अन्याय को दूर करने व सामाजिक न्याय के समतामूलक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए, हम उनकी जयंती पर जिला, प्रदेश व देश के स्तर पर सपा की ‘बाबा साहेब वाहिनी’ के गठन का संकल्प लेते हैं.
संविधान निर्माता आ. बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के विचारों को सक्रिय कर असमानता-अन्याय को दूर करने व सामाजिक न्याय के समतामूलक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए, हम उनकी जयंती पर जिला, प्रदेश व देश के स्तर पर सपा की ‘बाबा साहेब वाहिनी’ के गठन का संकल्प लेते हैं।#बाबा_साहेब_वाहिनी
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 10, 2021