लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्मार्ट सिटी और बाढ़ को लेकर सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है. इस सरकार में हर विभाग और हर कार्य में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी है. भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर बजट का जमकर बंदरबांट किया है. राजधानी लखनऊ समेत भाजपा सरकार द्वारा घोषित स्मार्ट शहरों का बुरा हाल है. जगह-जगह गड्ढे़ हैं. गड्ढ़ों में पानी और जलभराव से लोगों का जनजीवन खतरे में है. नालों में गिर कर लोगों की मौंते हो रही है. प्रयागराज में 20 हजार करोड़ खर्च करने के बाद प्रयागवासियों को जलभराव के सिवा और क्या मिला है? भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढ़ों में भरा पानी भाजपाई घपलों-घोटालों के गोरखधंधे का भंडाफोड़ करता है.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘अंधी’ सरकार और ‘बहरा’ सिस्टम! न भाजपा सांसद, न विधायक और न मंत्री ने सड़क बनवाने की उठाई जहमत, फिर ‘विकास’ के गड्ढे में लेटकर युवक ने…
आगे अखिलेश यादव ने कहा कि स्मार्ट सिटी की संकल्पना पर पानी फेरने वाले भाजपाई अपनी नाव लेकर कहां गायब हो गए हैं? प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की विस्फोटक स्थिति है. प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक हजारों लोगों के घरों में पानी भरा है. बाढ़ से निपटने और बचाव तथा राहत के लिए सरकार की पहले से कोई तैयारी नहीं है. जनता बेहाल है. भाजपा सरकार के इंजन जनहित में कार्य करने के बजाय अपने-अपने स्वार्थ साधने में लगे हैं.
इसे भी पढ़ें- ये क्या बोल गए नेता जी..! योगी सरकार की मिड-डे मील योजना को मंत्री OP राजभर के बेटे ने बताया फालतू, जानिए विधायक अरविंद राजभर ने और क्या कहा?
अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि प्रदेश के दर्जनों जिले प्रयागराज, मिर्जापुर, बांदा, हमीरपुर, जालौन, औरैया, वाराणसी, आगरा, इटावा, फतेहपुर, कानपुर देहात, बलिया नदियों का जलस्तर बढ़ने और बारिश से बाढ़ की चपेट में है. लाखों की आबादी प्रभावित है. किसानों की फसलें डूब कर नष्ट हो गई. बाढ़ से आमजन, पशुधन प्रभावित है. सरकार की लापरवाही और अकर्मण्यता के कारण पीड़ितों को कोई मदद नहीं मिली. सरकार ने आम जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया है. आम जनता, किसान भाजपा सरकार के रवैये से निराश हैं. जनता भाजपा से आज़िज आ चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें