लखनऊ। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बाराबंकी लाठीचार्ज मामले को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये भाजपावाले इसी तरह बहलाते हैं। पहले आपसी झगड़े में ख़ुद ही बल भर पिटवाते है फिर दिखावटी माफ़ी मांगने के लिए कान में फुसफुसाते है। उसके बाद ‘हड्डी तक पहुँची’ चोटों पर बातों का ‘बाहरी-ऊपरी’ मलहम लगाते हैं।

वर्चस्व साबित करने की अंदरूनी लड़ाई

अखिलेश ने बताया कि छात्र पूछ रहे हैं ‘मुख्य’ पिटवा रहे हैं, ‘उप’ पिटों का हाल पूछने आ रहे हैं… आख़िर ये मामला क्या है? छात्र करहाते हुए आपस में बुदबुदा रहे हैं कि ‘या तो दोनों मिले हैं या भिड़े हैं।’ जानकार कह रहे हैं दरअसल ये सत्ताधारियों के बीच अपना वर्चस्व साबित करने की अंदरूनी लड़ाई है। ये ‘परिषद’ बनाम ‘वाहिनी’ के दो पाटों के बीच पिस रहे और पिट रहे लोगों का मामला है।

READ MORE: भाजपा राज में भ्रष्टाचार, लूट और… अखिलेश ने किसानों, नौजवानों और छात्रों के मुद्दे पर सरकार को घेरा, कह दी ये बड़ी बात

इस ऐतिहासिक पिटाई और घर-घर तक पहुँच चुके ‘घनघोर पिटाई के वीडियो’ के बाद ये छात्र सोच रहे हैं कि अब किस मुँह से हम कहेंगे कि हम सत्ताधारी लोगों के खेमे के हैं। इस पिटाई ने उनकी पोर-पोर ही नहीं बल्कि आँखें भी खोल दी हैं और अब वो भी कह रहे हैं, ये बात तो सच निकली कि ‘भाजपा किसी की सगी नहीं है। भाजपा सरकार घायलों का समुचित इलाज करवाए और 1-1 लाख का मुआवज़ा भी दे