लखनऊ. यूपी में अब मौसम पूरी तरह करवट लेने को तैयार है. प्रदेश में कई इलाकों में ठिठुरन बढ़ने वाली है. इतना ही नहीं बंगाल की खाड़ी में फेंगल तूफान (Fengal Cyclone) के चलते देश भर का मौसम में भी बदलाव होगा. तूफान की वजह से कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के भी आसार हैं. जिसका सीधा असर यूपी के मौसम पर पड़ेगा. 29 नवंबर को यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा और बिजनौर में सर्दी बढ़ सकती है, जिसके चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.
वहीं मौसम विभाग की मानें तो यूपी में अगले 2-3 दिनों के अंदर अधिकतम पारा 4 डिग्री तक लुढ़क सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने की आशंका है. हालांकि, होपहर में धूप निकल रही है, लेकिन शाम होते ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- ‘बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए केदारनाथ, बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम जैसे मंदिर’, स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान
मौसम विभाग के मुताबिक, 29 नवंबर को गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में घना कोहरा होने की संभावना है. लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी और अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा होने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें