UP Weather Update: यूपी में मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई थी. जिसके चलते में बारिश कमी देखी जा रही थी. हालांकि, एक बार फिर प्रदेश के कई इलाकों में बादल बरसने को तैयार हैं. मौसम विभाग ने 25 जुलाई को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश होने की आशंका जाहिर की है. जुलाई महीने में कई स्थानों में भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.

इसे भी पढ़ें- 2 मिनट में तेरी #@%$*…पेट्रोल पंप में ‘दीदी’ की दादागिरी, हाथ में चप्पल और भद्दी-भद्दी गालियां देते VIDEO वायरल

मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर और ललितपुर में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, कानपुर देहात, बस्ती, गोरखपुर और चित्रकूट में बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘वर्दीधारी गुंडे’: दरोगा और सिपाही की गुंडई, 10 रुपए मांगने पर ठेले वाले को जमकर पीटा, जानिए क्रूरता की पूरी वारदात

इसके अलावा बांदा, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरवि दास नगर, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, उन्नाव, लखनऊ, कानपुर नगर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल और बिजली चमकने के आसार हैं.