अलीगढ़. 11 साल पहले एक महिला पर आशिकी का भूत इस कदर सवार हुआ कि उसने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति को मौत की नींद सुला दी थी. जिसके बाद दोनों ने शादी रचाई और 4 बच्चे भी हुए. अब कत्ल के 11 साल बाद महिला और उसके आशिक को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है.

इसे भी पढ़ें- ये फूहड़ भी है और…RBI के गधे वाले विज्ञापन पर भड़के अखिलेश यादव, गंभीर सवाल उठाते हुए कह दी ये बात…

बता दें कि पूरा मामला अकराबाद के बड़ी उकरावली का है. जहां महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने सुहाग की बलि चढ़ा दी थी. अब दोनों हत्यारों को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. सजा के बाद महिला ने एक याचिका दायर कर मांग की थी कि उसके 3 बच्चे, जिनकी उम्र 3, 4 और 5 साल के हैं. जिनका ध्यान रखने के लिए कोई नहीं है. ऐसे में बच्चे को भी उसके साथ ही रहने दिया जाए. जिसके बाद अदालत ने इजाजत दे दी है.

इसे भी पढ़ें- तू मुसलमान नहीं, काफिर है… संभल हिंसा को लेकर पत्नी ने की पुलिस की तारीफ तो पति ने दिया तीन तलाक, ये है पूरा माजरा

आखिर क्या हुआ था 11 साल पहले…

साल 2012 में कमलेश नाम की महिला गांव के ही राजेश नाम के युवक पर दिल हार बैठी. जिसके बाद वह अपने पति को छोड़कर आशिक के साथ भाग गई. जब उसे पता चला कि उसका पति अपनी जमीन बेंच रहा है तो एक साल बाद वापस अगर लौट आई. फिर आशिक के साथ पति की हत्या का प्लान बनाया और फिर 11 अप्रैल, 2013 की रात को दोनों ने रात में सोते समय लेखराज की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी.