![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अलीगढ़. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. महाकुंभ से वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस एक खड़ी बस से टकराई. हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं 12 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ें- LOVE के पन्ने में ठगी की स्क्रिप्टः मैट्रिमोनियल साइट पर महिला और युवक की हुई दोस्ती, बढ़ी नजदिकियां, फिर ठग ने ऐसे लगाया 1.26 करोड़ रुपए का चूना…
बता दें कि पूरी घटना टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर घटी. प्रयागराज से बलम्भगढ़ जा रही श्रद्धालुओंं से भरी एक बस ने खड़ी बस में टक्कर मार दी. हादसा तड़के 5.30 से 6 बजे के बीच हुआ है. जिसमें 2 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई है. बस में सवार 12 यात्री घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जेवर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- ’27 में आएंगे अखिलेश, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष’, सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
घटना में पवन औऱ महेन्द्र त्यागी की जान गई है. हादसे में घायलों की पहचान दर्शन, मीनू त्यागी, रामेश्वर त्यागी, जुगल किशोर, रामेश्वर, जागेश त्यागी, महेश त्यागी, रामकिशोर, जयवीर त्यागी, रामेश्वर, रमेशचन्द्र और सुरेश के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें