अलीगढ़. जिले में रफ्तार का कहर बरपा है. ट्रक की चपेट में आने से 2 बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दोनों मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- आदमखोर से जरा संभलकर रहना! खेत में काम कर रहे युवक का बाघ ने किया शिकार, खौफ में ग्रामीण, वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
बता दें कि घटना ऊपरकोट नगर कोतवाली अंतर्गत मथुरा बाईपास स्थित तालसपुर गांव के पास उस वक्त घटी, जब एक बाइक पर 3 युवक सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान वहां से एक तेज रफ्तार ट्रक भी गुजर रहा था. बाइक सवार युवकों ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की. इसी दौरान बाइक का हैंडल ट्रक में फंसा और सड़क पर गिर गए.
इसे भी पढ़ें- मौत का खौफनाक VIDEO: ओवरलोड लग्जरी बस ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंदा, दोनों की मौके पर उखड़ी सांसें
इस दौरान 2 बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा होता देख राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को पीएम के लिए भेजा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

