अलीगढ़. जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार कार और कैंटर के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई. हादसे में 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- प्यार, साजिश और खूनी खेल! प्रेम-प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, जानिए खूनी वारदात की खौफनाक कहानी

बता दें कि घटना अकराबाद थाना क्षेत्र की है. गोपी के पास नेशनल हाइवे पर एक कार का टायर फटा और कार सीधे कंटेनर से जा टकराई. उसके बाद दोनों वाहन धधक उठे. घटना में घायल लोग कार और कंटेनर से बाहर नहीं निकल पाए और कार सवार 3 लोग और कंटेनर सवार एक युवक जिंदा जल गए. घटना होता देख राहगीरों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें- हाइवे पर मौत का इंतजार! सड़क किनारे आराम कर रहे लोगों को अज्ञात वाहन ने ठोका, 4 की बिछ गई लाश, 3 घायल

पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंची, तब तक चारों की मौत हो गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. वहीं बाकी लोगों के शव को बाहर निकालकर पंचनामा के भेज दिया. पुलिस मरने वालों की पहचान करने में जुट गई है. घटना की जांच की जा रही है.