अलीगढ़. जिले से भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है. जहां पोल और केबल बिछाने के नाम से बड़ा खेला किया गया है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही 4 अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू तो 7 अधिकारी दोषी पाए गए. अब सभी को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- मौत का ‘साइलेंट अटैक’: खेलते-खेलते तीसरी क्लास की बच्ची को आया हार्टअटैक, मासूम की चली गई जान

बता दें कि कौड़ियागंज और विजयगढ़ में पोल और केबल बिछाने के लिए घटिया क्वॉलिटी का मंगाया था. वहीं बिना क्वॉलिटी के जांच हुए डीआइ (डिस्पैच निरीक्षण) जारी कर दिया गया. इसके बाद जब पिछले महीने जब टीम ने जांच ने किया तो गड़बड़ी की पोल खुल गई. पोल कम वजन के थे. केबल की गुणवत्ता घटिया निकली.

इसे भी पढ़ें- यूपी में बनेगा एक और District: फरेंदा को बनाया जाएगा 76वां जिला! योगी सरकार ने की कवायद शुरू

इस गड़बड़ी में मुख्य अभियंता से लेकर जेई स्तर के 7 अधिकारी शामिल थे, जिन पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने सस्पेंड कर दिया है.