अलीगढ़. दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां एक 8 साल की बच्ची की खेल-खेल में जान चली गई. घटना के बाद परिजनों के बीच हड़कंप मच गया. घटना के वक्त बच्ची अपने भाई-बहनों के साथ खेल रही थी. इलाके में मामले को लेकर सनसनी फैल गई है.

इसे भी पढ़ें- दारू के लिए मौत का खेलः शराब को लेकर भिड़ गए 2 युवक, फिर भतीजे ने चाचा कर दी हत्या, जानिए खूनीखेल की पूरी कहानी…

बता दें कि पूरा मामला अलीगढ़ रोड स्थित लोधी नगर का है. जहां ग्रीन वैली कान्वेंट पब्लिक स्कूल में कक्षा 1 में पढ़ने वाली बच्ची अपने घर के आंगन में भाई और बहन के साथ खेल रही थी. वह इस दौरान इधर-उधर दौड़ रही थी. तभी अचानक उसके सीने में दर्द उठा और वह चीख पड़ी.

इसे भी पढ़ें- ‘बेवफा निकली है तू’: आशिक के बाहों में मदहोश होकर झूम रही थी पत्नी, मना रही थी रंगरेलियां, आ धमका पति और फिर…

इसके बाद बच्ची बेहोश होकर गिर पड़ी. घर वाले तुरंत उसे लेकर मोहल्ले के एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजन हार्ट अटैक से मौत होने की बात कह रहे हैं.