![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अलीगढ़. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के पास एक तेज रफ्तार बस ने एक कार को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. 2 गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा नाले साफ नहीं, बजट साफ कर देती है,’ महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव का BJP सरकार पर हमला, जानिए क्या कहा?
बता दें कि घटना थाना टप्पल में घटी है. जहां 5 कार सवार जम्मू-कश्मीर से महाकुंभ गए थे. गंगा स्नान कर सभी वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात बस ने यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के पास जोरदार ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर महिला समेत 3 लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं 2 गंभीर घायल हुए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या जाते समय आई आफतः डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 5 श्रद्धालु घायल, जानिए कैसे घटी घटना…
हादसे में मृतकों की पहचान पदम, युद्धवीर और सविता के रूप में हुई है. वहीं बी आर शर्मा और रितु गुप्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका इलाज जारी है. सभी जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें