अलीगढ़. बीते दिनों कई मंदिरों की दीवारों पर आई लव मोहम्मद लिखा गया था. मामले की जानकारी मिलते ही करणी सेना के लोग मौके पर पहुंचे और जमकर बवाल किया था. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मंदिर की दीवार पर आई लव मोहम्मद लिखने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाली बात तो ये है कि पांचों आरोपी हिंदू हैं.
इसे भी पढ़ें- बाबा’राज’ में बचना मुश्किल है! राघवेन्द्र हत्याकांड के दोनों आरोपियों को STF ने दबोचा, वारदात के बाद से चल रहे थे फरार
बता दें कि पूरा मामला लोधा थाना अंतर्गत भगवान पुर और बुलाकगढ़ी गांव का है. दोनों गांव के 5 मंदिरों की दीवारों पर आई लव मोहम्मद लिखा गया था, जिसे लेकर काफी बवाल मचा था. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने मामले से जुड़े पांच लोगों को धरदबोचा. पांचों हिंदू हैं. पूछताछ में पांंचों आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया.
इसे भी पढ़ें- 1 चिता, 2 लाशः पोते की मौत के बाद दादी ने लगाई फांसी, सदमा बनी मौत की वजह, पूरा मामला जानकर दहल उठेगा दिल…
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक मौलवी ने पिछले माह केस दर्ज कराया था. जिसे वापस लेने का दबाव बनाने के लिए दूसरे समुदाय के युवकों को फंसाने के लिए एक बर्थडे पार्टी में साजिश रचकर वारदात को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने जीशान्त कुमार, आकाश, दिलीप कुमार और अभिषेक और एक अन्य को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

