अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर बाब-ए-सैयद गेट पर छात्र भूख हड़ताल पर बैठे थे. भूख हड़ताल को यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर नईमा खातून ने मंगलवार सुबह छात्रों को जूस पिलाकर किया. जिसके बाद बाब-ए-सैयद गेट खुला. अब हिंदू संगठनों ने AMU गेट पर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया. AMU के सर्कल में बड़ी संख्या में RAF तैनात है. अ पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ें- UP में तो ‘अच्छे दिन’ आ गए..! ओवरब्रिज की धंसी सड़क, विकास की खुली पोल, सरकार और सिस्टम सिर्फ ‘झूठी कहानी’ गढ़ने में मस्त?
क्या है पूरा मामला
बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि और चुनाव कराने की मांग को लेकर विरोध शुरू किया था. जिसके बाद छात्रों की एक मांग को मानते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने फीस वृद्धि वापस ले ली थी. लेकिन चुनाव कराने की मांग पर बात नहीं बनी थी. जिसके बाद छात्र अपनी मांग को लेकर अड़ गए और भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. जिसकी वजह से छात्रों की तबियत बिगड़ गई थी. छात्रों की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही चिकित्सीय टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन छात्रों ने उन्हें ये कहकर लौटा दिया कि हमें यूनवर्सिटी की टीम पर भरोसा नहीं है.
इसे भी पढ़ें- UP में गुंडे के आगे खाकी ‘नतमस्तक’! युवक पर तमंचा ताने खड़ा रहा बदमाश, तमाशबीन बने रहे दरोगा, मारी गोली, भगवान भरोसे कानून व्यवस्था
उसके बाद प्रशासन की ओर से मलखान सिंह जिला अस्पताल की टीम भेजी गई थी. जिसके बाद छात्रों ने चेकअप कराया. चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने दोनों छात्रों को एडमिट होने की बात कही थी, लेकिन छात्रों ने एडमिट होने से इंकार कर दिया था और कहा कि धरना स्थल पर ही उनका इलाज किया जाए. छात्रों ने चेतावनी दी थी कि जब तक यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर धरना स्थल पर आकर मांगों को पूरा नहीं करतीं है तब तक धरना जारी रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें