अलीगढ़. ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक युवती की शादी मैरिज साइट के जरिए हुई. शादी के कुछ दिन बाद पति अपनी पत्नी और उसके घर वालों को करोड़ों का चूना लगाया. अब पत्नी ने अपने पति और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस केस दर्ज कर जालसाज जीवनसाथी की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- … तो ये है UP सरकार का ‘सुशासन’: जिला महिला अस्पताल में दबंगों ने जमकर मचाया उत्पात, गार्ड की पिटाई कर दूसरे माले से की फेंकने की कोशिश, फिर…

बता दें कि पूरा मामला थाना सासनीगेट का है. जहां एक युवती के पति ने उसके और परिजनों के साथ करोड़ों की ठगी की. दरअसल, चित्रकूट निवासी भारती गुप्ता की मैरिज साइट के जरिए आगरा रोड साकेत बिहार निवासी रोहित अग्रवाल से बातचीत शुरू हुई. दोनों ने एक-दूसरे को पसंद भी कर लिया. उसके बाद दोनों ने दिल्ली जीटी रोड स्थित एक होटल में सगाई कर ली.

इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश

उसके बाद युवती और युवक की शादी चित्रकूट में हुई. शादी के बाद रोहित ने पत्नी भारती के नाम से 3 फर्म रजिस्डर्ड कराई और कहा कि अगर उसे भविष्य में कुछ हो जाता है तो व्यापार को वो संभाले. जिसके लिए उसने सुसराल में साले, साली सहित अन्य लोगों से कई किस्तों में 1 करोड़ से अधिक रुपए ले लिए. वहीं जब युवती के घर वालों ने रकम वापस मांगी तो जान से मारने और घर से निकालने की धमकी देना शुरू कर दिया. युवती का आरोप है कि इस पूरे मामले में सास, ससुर, बुआ सास समेत अन्य कई सदस्य शामिल हैं. सभी लोगों ने उसकी जाली सिग्नेचर कर बैंक से लोन भी निकलवाया है.