अलीगढ़. वैसे तो थाने को न्याय के मंदिर के रूप में जाना जाता है, लेकिन यूपी में एक ऐसा भी थाना है, जो ठेका बन गया. न्याय के मंदिर में यूपी पुलिस में दरोगा साहब अपने यारों के साथ दारू पार्टी करते नजर आए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यूपी कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर सीएम योगी आदित्यनाथ पर करारा हमला बोला है और सरकार और उसके सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं.

इसे भी पढ़ें- अगर भाजपा के लोगों में हिम्मत है तो… संभल हिंसा को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- BJP में लखनऊ और दिल्ली की लड़ाई है

यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा यह वीडियो किसी मॉडल शॉप, क्लब, बार या सस्ते ठेका का नहीं है. यह अलीगढ़ का एक पुलिस स्टेशन है, जिसे दरोगा जी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मयखाने में तब्दील कर दिया है. सत्ताभोगी सरकार के राज में थाने में किसी की सुनवाई हो न हो मगर दरोगा जी की चार यारों के साथ बैठकी जरुर जम जा रही है.

इसे भी पढ़ें- वाह मैडम! बढ़िया क्लास चल रही है… पढ़ाई नहीं मसाज कराने में मस्त दिखीं शिक्षिका, VIDEO में देखें टीचर की करतूत

आगे यूपी कांग्रेस ने लिखा दरोगा जी को तो अपने थाने के सामने बोर्ड लगा देना चाहिए कि यहां जनसुनवाई नहीं दारू पर सुनवाई की जाती है. मुख्यमंत्री जी को अपने इस दरोगा और पुलिसवालों पर गर्व होना चाहिए!