अलीगढ़. एक बेहद ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक संविदा कर्मचारी को आईटी विभाग ने 34 करोड़ का नोटिस भेजा है. जिसको आईटी विभाग ने नोटिस भेजा है वह भारतीय स्टेट बैंक खैर में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है. नोटिस देखते ही उसके और उसके परिजनों के होश उड़ गए. अब पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- यहां ये चल क्या रहा है! भाजपा नेत्री शादीशुदा युवक से लड़ा रही थी इश्क, तभी प्रेमी की पत्नी पहुंची और फिर जो हुआ… देखें VIDEO

बता दें कि पूरा मामला चंडौस कस्बे का है. भारतीय स्टेट बैंक खैर में काम करने वाले करण आईटी विभाग ने 34 करोड़ का नोटिस स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा है. नोटिस के जरिए आईटी विभाग ने उसे 34 करोड़ रुपए भुगतान करने के लिए कहा है. सबसे खास बात तो ये है कि करण की सैलरी मात्र 15,000 रुपए है.

इसे भी पढ़ें- अरे गुरू! ये कैसा प्यार है… 2 युवतियां एक-दूसरे पर हार बैठी दिल, आपस में रचाई शादी, जानिए अनोखी LOVE स्टोरी की पूरी स्टोरी…

आखिर क्यों आया है नोटिस?

आईटी विभाग के नोटिस को लेकर करण का कहना है कि नौकरी की तलाश में 2018 में दिल्ली गया था. जहां ठेकेदार ने आधार कार्ड और पेन कार्ड लेकर पेपर बनाने की एक कंपनी में नौकरी दिलवाई थी. ठेकेदार ने ही उसके डॉक्यूमेंट का गलत इस्तेमाल किया है ऐसा उसने आरोप लगाया है. जिसकी वजह से उसको नोटिस आया है.