अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के कारोबारी अभिषेक गुप्ता हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। अफेयर के फेर में हत्या की साजिश रचने के आरोप में घिरी महामंडलेश्वर पूजा शकुन गिरि को निरंजनी अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है। अखाड़े ने कहा है कि इस तरह का कृत्य अखाड़े की मर्यादा और सनातन परंपरा के विपरीत है।

पूजा शकुन गिरि फरार

बता दें कि अलीगढ़ निवासी अभिषेक गुप्ता की हत्या के पीछे पूजा शकुन गिरि और उसके पति का नाम सामने आया था। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों ने मिलकर सुपारी देकर हत्या करवाई थी। पुलिस ने पूजा शकुन गिरि के पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पूजा खुद और शूटर फिलहाल फरार हैं। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।

READ MORE: शर्मनाक! शराब के लिए पैसे न देने पर दो भाईयों में विवाद, बीच-बचाव करने आई दादी की हत्या

प्यार-ब्लैकमेलिंग की खतरनाक कहानी

पूजा शकुन पांडे ने कई साल पहले अभिषेक को अपने प्रेम जाल में फंसाया और अलीगढ़ में ही अपने पास रखा। वह खुद शादीशुदा होकर भी अभिषेक को पास रखती थी। इस पूरे मामले ने अखाड़ा परिषद और धार्मिक जगत में भी हलचल मचा दी है, क्योंकि पूजा शकुन गिरि लंबे समय से खुद को महिला संत समाज में प्रभावशाली चेहरा बताती थी।