अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों को चिकन बिरयानी नहीं बीफ बिरयानी परोसने का आदेश जारी किया गया. जिसके बाद एएमयू के सुलेमान हॉल के सीनियर फूड का बीफ बिरयानी वाला नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि, AMU प्रशासन ने नोटिस में ‘बीफ बिरयानी’ लिखना मानवीय भूल माना और नोटिस वापस लिया. नोटिस वायरल करने वाले छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने का प्रस्ताव पारित, जानिए आखिर क्यों लिया गया इतना बड़ा फैसला…

बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों को चिकन बिरयानी नहीं बीफ बिरयानी परोसने का आदेश जारी किया गया था. जिसको किसी छात्र ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. बीफ बिरयानी को लेकर उठे विवाद के बाद एएमयू प्रशासन बैकफुट पर है.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में ‘महा’बदइंतजामीः सिस्टम हुआ फेल, भीड़ हुई बेकाबू, संगम पहुंचने वाले सभी मार्गों में जाम, अखिलेश यादव बोले- उप्र सरकार हो चुकी है असफल

प्रॉक्टर वसीम अहमद का कहना है कि सुलेमान हॉल में मेनू में बदलाव से संबंधित एक सूचना जारी की गई थी, लेकिन ये एक प्रकार की टाइपिंग गलती थी. आगे उन्होंने ये भी कहा कि मेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है. खाना पहले की तरह ही परोसा जाएगा.