अलीगढ़. सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी की थी. जिसे लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिंदू नेता मोहन चौहान ने ऐलान किया है कि जो भी रामजीलाल सुमन को गोली मारेगा, उसे 25 लाख रुपए इनाम देंगे. साथ ही यह भी कहा कि अगर वे मिले तो खुद सांसद रामजीलाल सुमन को गोली मार देंगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- सौरभ के ‘कातिलों’ को तोहफाः मुस्कान और साहिल से मिले भाजपा सांसद अरुण गोविल, दोनों को गिफ्ट की ये चीज…

बता दें कि जवां थाना क्षेत्र के कोटा गांव बहादुरपुर के करणी सेना के नेता मोहन चौहान ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ फरमान जारी किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में मोहन चौहान ने कहा, महाराणा सांगा जी वीर थे, उनके शरीर पर 80 घाव थे. एक पैर और एक हाथ नहीं था .आंख नहीं थी फिर भी वे लड़ते रहे. किसी से मदद नहीं मांगी, वो वीर थे. हमारे समाज, हमारे इतिहास से कोई छेड़छाड़ करेगा तो उसे बख्शेंगे नहीं.

इसे भी पढ़ें- कौन है गैंगस्टर रीना… जिसकी खूबसूरती देख पागल हो गए माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे, शूटर अनुज को मारकर पूरी करना चाहते थे ये हसरत

करणी सेना ने बोला था हमला

बुधवार को सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना ने हमला बोला था. 1000 से ज्यादा करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पर पहुंच गए. जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया. कार्यकर्ताओं ने पथराव भी किया. करणी सेना ने तोड़फोड़ भी की. जिसके बाद सांसद के घर के अंदर घुसने का भी प्रयास किया. कार्यकर्ता इतने उग्र थे कि उन्होंने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. वहीं गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी.

इसे भी पढ़ें- बोलने से पहले एक बार सोच लेते! राहुल गांधी और उनके परिवार के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने की अभद्र टिप्पणियां, अब…

क्या कहा था सपा सांसद ने?

राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा था कि भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है, बाबर को कौन लाया, बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था. रामजीलाल सुमन ने कहा था कि मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो, यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए. बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं.