अलीगढ़. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला टीचर ने यूकेजी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे को दिल दहला देने वाली सजा दी है. बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपना स्कूल बैग घर में ही भूल आया था. जिसको लेकर टीचर ने उसे नग्न कर पीटा. इतना ही नहीं बच्चे को करंट वाली कुर्सी में बिठाकर करंट के झटके भी दिए. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. परिजन टीचर पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि पूरा मामला थाना लोधा क्षेत्र के रेडियंट स्टार इंग्लिश स्कूल का है. जहां महिला टीचर ने हैवानियत की हदें पार करते हुए बच्चे को तालिबानी सजा दी. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और घटना की शिकायत पुलिस से की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
वहीं घटना को लेकर बच्चे के पिता का कहना है कि बच्चे जेम्स को जब उसके दादा सोमवार को स्कूल से लेकर घर पहुंचे तो उसने अपने दादा से कहा कि वह अब स्कूल नहीं जाएगा. जिसके बाद बच्चे के दादा ने उससे कारण भी पूछा, लेकिन उसने वही बात फिर कही और कारण नहीं बताया.
इसे भी पढ़ें- ‘लाल’ बना बाप का काल: पिता ने नाबालिग बेटे को डांटा तो सीने में घोप दिया चाकू, तोड़ दिया दम, जानिए औलाद क्यों बना हैवान…
जब बच्चे की बीमार मां घर पर पहुंची तो बच्चे ने मामले की जानकारी अपनी मां को दी. बच्चे की बात सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए. जिसके बाद तत्काल स्कूल पहुंचे और स्कूल पर कार्रवाई की मांग करने लगे. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक