अलीगढ़. जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. एक महिला ससुरलालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर छत पड़ चढ़ गई और वहां से कूदने के धमकी देने लगी. जिसके बाद मौके पर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान किसी ने भी उसे समझाने की कोशिश नहीं की. वहीं महिला के ससुरालवाले छत के नीचे खड़े होकर गाली देते दिखे. उसके बाद महिला ने छत से छलांग लगा दी. छत से गिरने के बाद पति ने महिला को बुरी तरह पीटते हुए कहा, मरने दो इसे यहां. अब घटना का वीडियो कांग्रेस ने शेयर कर भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है. कांग्रेस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

इसे भी पढ़ें- काली गाड़ी से ‘काला कारनामा’: बिना नंबर प्लेट की थार से बड़ी मात्रा में गोमांस बरामद, जानिए खाकी को कैसे लगी पूरे खेल की भनक…

यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, अलीगढ़ की यह घटना हमारे समाज और व्यवस्था दोनों के लिए शर्मनाक कलंक है. सोचिए, दहेज की हवस ने एक महिला को इतना मजबूर कर दिया कि उसने छत से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की और नीचे मौजूद लोग इंसानियत दिखाने की बजाय उसे कूदने के लिए उकसाते रहे.

इसे भी पढ़ें- ‘पहले खुद ही पिटवाते है फिर…’, बाराबंकी लाठीचार्ज मामले पर अखिलेश का बड़ा बयान, कहा- ये बात सच निकली की भाजपा किसी की सगी नहीं

आगे कांग्रेस ने कहा, नीचता और हैवानियत की हद तब हो गई जब उसे अस्पताल ले जाने की बजाय मारपीट की गई. भाजपा सरकार दहेज प्रथा और महिला उत्पीड़न के मुद्दों पर पूरी तरह विफल साबित हुई है. “बेटी बचाओ” का नारा देने वालों ने दरअसल बेटियों को दहेज की आग और अपराधियों की दरिंदगी के हवाले कर दिया है.