अलीगढ़. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार मैक्स वाहन ने 2 बहनों को रौंद दिया. घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- UP वालों सर्दी से सावधान! प्रदेश में कोहरे और भयंकर ठंड का कहर, शीतलहर को लेकर भी अलर्ट जारी

बता दें कि घटना गोंडा के गांव नगला बिरखू में खैर-टैटीगांव रोड पर उस वक्त घटी, जब दो चचेरी बहनें मोमोज खाकर घर लौट रहीं थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार मैक्स वाहन ने दोनों को रौंद दिया. उसके बाद मौके से फरार हो गया. घटना में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं उसकी चचेरी बहन गंभीर रूप से घायल हुई, जिसे आनन-फानन में जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें- UP में चरम पर गुंडई! घर में घुसकर महिला समेत 5 लोगों से मारपीट, जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. मृतक बच्ची की पहचान छवि (8) और घायल बच्ची की पहचान बुलबुल (11) के रूप में हुई है. पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.