अलीगढ़. उत्तर प्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. अब अलीगढ का नाम बदलने को लेकर एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है. सोमवार नवगठित जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ किए जाने के प्रस्ताव को पास किया गया. सदन में मौजूद जिला पंचायत सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने इस पर अपनी सहमति जताई. अब प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.
नवगठित जिला पंचायत की दूसरी बोर्ड बैठक सोमवार को जिला पंचायत परिसर के गोविंद वल्लभ पंत सभागार के किसान भवन में हुई. अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने सभी सदस्यों, ब्लाक प्रमुख, विधायकों से उनके सुझाव मांगे. उन्होंने कहा कि वह यथासंभव विकास कार्यों में सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर काम करेंगी. सदस्य केहरी सिंह और उमेश यादव ने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव दिया. इसके अलावा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा था.
सभी सदस्यों की सहमति पर सदन ने प्रस्ताव को मंजूरी दी. इसके अलावा जिला पंचायत सदस्यों ने धनीपुर मिनी एयरपोर्ट का नाम पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम पर रखे जाने, स्व. राजा बलवंत सिंह के नाम से द्वार बनवाने, एक नई चीनी मिल की स्थापना कराए जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी. इस दौरान बरौली विधायक दलवीर सिंह, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर चौधरी, भाजपा ब्रजक्षेत्र उपाध्यक्ष श्यौराज सिंह, प्रवीण राज सिंह, ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह, हरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे.