लखनऊ. ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने मोहर्रम पर जारी गाइडलाइन का किया विरोध किया है. बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी और प्रवक्ता यासूब अब्बास ने रविवार को पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा.

बोर्देड ने सीएम को संबोधित ज्ञापन पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को दिया. ज्ञापन में मोहर्रम पर जारी गाइडलाइन के विरोध किया गया है. वहीं मजलिस और जुलूसों की अनुमति की भी मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें – ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने डीजीपी कार्यालय की गाइडलाइन में लगाए गए आरोपों का किया खंडन

बोर्ड का कहना है कि उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर जनरल पुलिस द्वारा मोहर्रम के अवसर पर जारी गाइडलाइन में शिया समुदाय पर खलीफा को बुरा कहना, खलीफाओं का नाम पतंग पर लिखकर उड़ाना, गौ हत्या करना और महिलाओं पर अश्लीलता करना जैसे आरोप लगाए गए थे. बोर्ड ने गाइडलाइन में लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है.