लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में कक्षा पहली से 12वीं तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में 30 अप्रैल तक पठन-पाठन स्थगित रहेगा. कोचिंग सेंटर भी पूरी तरह से बंद रहेगा.

इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकती हैं. आवश्यकता के अनुरूप शिक्षक व अन्य स्टाफ की उपस्थिति हो सकती है.

इसे भी पढ़े- अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में फूटा कोरोना बम, ज्वाइंट डायरेक्टर समेत कई अधिकारी संक्रमित

परीक्षाएं होती रहेंगी

मुख्यमंत्री योगी ने साफ कहा है कि इस दौरान पहले से तय हुई परीक्षाएं चलती रहेंगी. ऑफिस में स्टाफ जरूरी काम के लिए बुलाए जा सकते हैं. 30 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. ऑनलाइन क्लासेज पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर लगाम लगाने के लिए रविवार से ‘टीका उत्‍सव’ मनाया जा रहा है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को शक्ति भवन पहुंचकर ‘टीका उत्‍सव’ का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने व स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गठित टीम 11 के अध्यक्षों के साथ एक समीक्षा बैठक की.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें