
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं की हड़ताल पांचवें दिन ही स्थगित कर दी गई। इस संबंध में इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने शनिवार शाम कार्यकारिणी की बैठक की। इस बैठक में दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को लेकर चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल को स्थगित करने का फैसला लिया गया
READ MORE : अखिलेश के गौशाला वाले बयान पर भड़के साक्षी महराज, बोले- यदुवंश में जन्म लेने के बावजूद अगर उन्हें दुर्गंध आती है, तो चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाएं
जांच कमेटी के रिपोर्ट का इंतजार
इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि अधिवक्ताओं और फरियादियों के हितों को देखते हुए हड़ताल स्थगित किया जा रहा है। लेकिन हाईकोर्ट बार एसोसिएशन न्यायपालिका में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करता रहेगा। पूरा एसोसिएशन जस्टिस यशवंत वर्मा के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेगा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद बार एसोसिएशन फिर से एक बैठक आयोजित करेगा। जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
READ MORE : आजम खान को मिल सकती है राहत, 19 महीने बाद अब्दुल्ला ने जेल में की पिता से मुलाकात
प्रयागराज में नेशनल कांफ्रेंस
अनिल तिवारी ने आगे कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस यशवंत वर्मा ने यही ओथ ली थी। उसके बाद ओथ का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया और उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। न्यायपालिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए 26 और 27 अप्रैल को प्रयागराज में नेशनल कांफ्रेंस होगी, जिसमें देश के 18 हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महासचिव और कानून विद शामिल होंगे।नेशनल कांफ्रेंस में जुडिशरी में हो रहे भ्रष्टाचार और सुधारों पर लंबी बातचीत की जाएगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें