लखनऊ. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ब्लाक प्रमुख के चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. वे शिकायत करने बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग कर नंगा नाच हुआ. 22 जिला पंचायत भाजपा की निर्विरोध हुए. जिला पंचायत सदस्यों पर दबाव बनाया गया.
संजय सिंह ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में सदस्यों को तमाम तरह से डराया धमकाया गया. इसी प्रकार ब्लाक प्रमुख का चुनाव को भी प्रभावित किया जा रहा है. जगह-जगह बीडीसी मेंबर को डराया-धमकाया जा रहा है. प्रभारी निरीक्षक चिट्ठी लिखकर सदस्यों को डराने धमकाने के इरादे से काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि जनता से चुनाव कराने की हमने मांग की है. संजय सिंह ने बताया कि सिद्धार्थनगर के प्रत्याशी ने कहा कि हमारी जान ले लीजिए लेकिन इस तरह से चुनाव मत कराइए.
इसे भी पढ़ें – मेडिकल उपकरण खरीद घोटाला : संजय सिंह ने की शिकायत, एफआईआर दर्ज करने की मांग
सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष के जीत को बड़ी उपलब्धि बता रही है. जबकि भाजपा जिला पंचायत सदस्य के चुनाव पूरी तरह हारी है. इस चुनाव में मनी पावर और मसल पावर का इस्तेमाल किया जा रहा है. सिंह ने बताया कि चुनाव में आयोग ने भरोसा दिलाया है कि हम कार्रवाई करेंगे. जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तान को निर्वाचन आयोग चिट्ठी लिखकर निष्पक्ष चुनाव कराने कहेगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक